1 PAN से 1000 अकाउंट, बिना पहचान करोड़ों का लेन-देन, ऐसे RBI के रडार पर आया पेटीएम
RBI और ऑडिटर्स दोनों द्वारा जांच में पाया गया कि पेटीएम बैंक नियमों का पालन नहीं कर रहा है.
किसी समय भारत के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट होने का दावा करने वाले पेटीएम की हालत दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है
रद्द हो सकता है Paytm पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस, मगर इतनी सख्ती क्यों कर रहा RBI
आरबीआई के एक्शन के चलते पेटीएम के शेयरों पर लगातार दूसरे दिन स्ट्राइक हो गई और यह लोअर सर्किट पर आ गया.
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शनिवार को कहा कि अगर फंड की हेराफेरी का कोई भी सबूत पाया जाता है तो ईडी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जांच करेगा