शनि, पितृ और राहु-केतु के दोष दूर करने के उपाय

ज्‍योतिष

ज्योतिष के उपायों में अनेक चीजों का उपयोग किया जाता है.ऐसी ही एक चीज काले तिल. शनि दोष, पितृ दोष, राहु-केतु के दोष दूर करने वाले उपायों में काले तिल का उपयोग किया जाता है. गरुड़ पुराण में तिल को बहुत ही पवित्र बताया गया है.इसलिए पूजा, हवन, में भी इसका उपयोग करना शुभ माना जाता है. आगे जानिए, काले तिल से जुड़े कुछ आसान उपाय ( pitra dosh ke upay ).

पितृ दोष दूर करने आसान उपाय | pitra dosh ke upay

१) जिस व्यक्ति पर साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव हो उसे हर शनिवार को नदी में काले तिल बहाना चाहिए,इससे शनि के अशुभ असर में कमी आ सकती है.

२) कुंडली में अगर शनि अशुभ स्थान पर हो तो सरसों के तेल में काले तिल डालकर शनि देव का अभिषेक करें.

३) राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए काले तिल का दान करना चाहिए.

pitra dosh upay
pitra dosh ke upay

४) पितृ दोष के अशुभ असर को कम करने के लिए अमावस्या पर लोटे में पानी और काले तिल लेकर सूर्यदेव को अर्ध्य देना चाहिए.

५) किसी को बुरी नजर लगी हो तो मुट्ठी में काले तिल लेकर उस व्यक्ति के सिर से पैर तक ७ बार वार कर चौराहे पर फेंक दें.

६) धन लाभ के लिए हर शुक्रवार किसी नदी या तालाब में मछलियों के लिए एक मुट्ठी काले तिल डालना चाहिए.

७) लोटे में पानी और काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

पितृ दोष से मुके पाने के आसान उपायों ( pitra dosh ke upay ) को जरूर करे और हमें बताये की आपको इसका फरक पड़ा की नहीं

यह भी जरूर पढ़े:

घर में नकारात्मक शक्ति मौजूद है कि नहीं? बताती हैं यह चीजें

शाम को करें ये छोटा सा काम: शत्रुओं का नाश होगा

 

Leave a Reply