शाम को करें ये छोटा सा काम: शत्रुओं का नाश होगा
मान्यता के अनुसार मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे काम का फल शनिदेव ही देते हैं. अपने शत्रुओं को परासत करने के लिए अच्छे काम करने के साथ शनिदेव को भी खुश रखना बेहद जरुरी है. कहा जाता है कि शनिदेव जिस पर प्रसन्न हो जाते हैं उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
आइए जानते हैं वो ख़ास टोटके जिसे करने से शनिदेव खुश होते हैं.
शनिवार को शनिदेव के इस मंत्र
कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।
सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।।
का स्मरण करने से व्यक्ति के सारे दोष दूर हो जाते हैं. बता दें, यह मंत्र अपने आप में शनिदेव के दस नाम हैं.
शनिवार को पीपल के पेड़ की विधि-विधान से पूजा करें. भागवत के अनुसार पीपल, भगवान श्री कृष्ण का ही रूप है. शनि दोषों के निवारण के लिए पीपल की पूजा करें.
शनिवार के दिन नहाने के बाद साफ़ और सफ़ेद कपडे पहनें. पीपल की जड़ में केसर चंदन, चावल, फूल मिला पवित्र जल अर्पित करें. तिल के तेल का दीपक जलाएं.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.